गाजीपुर। लालसा इंटरनेशनल स्कूल रायपुर बहरियाबाद का वार्षिकोत्सव संस्कृति-2024 20 दिसंबर को धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। यह जानकारी कालेज के प्रबंध निदेशक ई.अजय यादव ने दी है। उन्होने बताया कि लालसा इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राएं देशभक्ति, पर्यावरण बचाव, समाजिक सरोकार पर अनेको कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे जिसमें आपकी उपस्थिति अनिवार्य है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ईराज राजा होगें, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा, अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार और एबीएसए मनीष कुमार पांडेय होगे।