गाजीपुर! विश्वनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, रायपुर में फार्मेसी छात्रों ने दवाओं के महत्व पर जोर देते हुए क्षेत्रीय लोगों और राहगीरों को जागरूक किया। छात्रों ने बताया कि फार्मासिस्ट स्वस्थ समाज की रीढ़ होते हैं और उनके योगदान से समाज की सेवा को अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सकता है।संस्था के प्रिंसिपल श्री सुनील चौधरी ने इस अवसर पर छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें समाज की सेवा में समर्पित रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में समस्त अध्यापकगण, जिनमें पूजा सिंह, सुमित पटेल, लक्ष्मी पाल, और सुबेदार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।प्रिंसिपल सुनील चौधरी ने बताया कि डी फार्मा और बी फार्मा में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। डी फार्मा में प्रवेश के लिए द्वितीय चरण की काउंसलिंग चल रही है । बी फार्मा में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी संस्था से संपर्क कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं।प्रिंसिपल सुनील चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की डी फार्मा काउंसलिंग में कोई समस्या हो, तो छात्र-छात्राएं निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर नि:शुल्क संपर्क कर सकते हैं: 7208711250 या 9795755837 प्रिंसिपल श्री सुनील चौधरी ने बताया कि संस्था छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और समाज की सेवा के प्रति प्रतिबद्ध है।