ग़ाज़ीपुर। वैभव जी श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में गाज़ीपुर जिले में हुआ था। किताबें, सिनेमा, इतिहास और भाषाएं इनके प्रिय विषय हैं।शनिवार को नई दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में 21 दिसंबर 2024 (शनिवार) को उनकी बहुप्रतीक्षित पुस्तक “अंग्रेज़ी से डर लगता है” का विमोचन समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा। लेखक के अनुसार यह कार्यक्रम हिंदी साहित्य जगत के उत्साह को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हिन्दी साहित्य को सशक्त बनाने का संदेश दिया जाएगा। पुस्तक के लेखक वैभव जी श्रीवास्तव हैं, एक 25 वर्षीय युवा कवि एवं कहानीकार हैं।जिनकी लेखनी समाज में हिन्दी भाषा के प्रति सकारात्मक बदलाव लाने पर केन्द्रित है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले अतिथियों में राजनीति, मीडिया, सेना, और हिंदी साहित्य जगत की हस्तियां, साहित्यप्रेमी, और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। उनकी विमोचित होने वाली पुस्तक पिछले पांच वर्षों में लिखी हुई कविताओं का संकलन है।जो कि लेखक के बचपन से ले कर आज तक घटी ज़िंदगी की छोटी–छोटी बातों पर आधारित हैं।लेखक ने भाषाई भेदभाव, विस्थापन, घरेलू हिंसा जैसी जटिल सामाजिक चिंताओं से लेकर ट्रेन यात्रा, खान पान, प्रेम प्रसंग और घुमक्कड़ी जैसी रोज़मर्रा की बातों को एक समान दृष्टि से संतुलित दूरी बना के देखा और लिखा है। हल्के फुल्के अंदाज़ में लिखी हुई यह पुस्तक किसी भी विचार पर निर्णायक फैसला नहीं सुनाती।किताब सभी विचारों को बस ज्यों का त्यों बयान करती है। लेखर के अनुसार कभी भी उठा के पढ़ी जा सकती है। सफ़र में, जाड़े की आलसी दोपहर में, गर्मी की रातों में, पहाड़ों पे, नदियों के किनारे, एकांत में, भीड़ में।