गाजीपुर। 2024 जिले के लिए स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उपलब्धियों भरा रहा। नेत्र के इलाज के क्षेत्र में माँ दुलेश्वरी नेत्रालय प्राइवेट लिमिटेड गंगा ब्रिज रोड ग़ाज़ीपुर को राष्ट्रीय स्त्र के अस्पतालों की सूची में शामिल कर लिया गया है। National Accreditation Board for Hospitals & Healthcare Providers ने मां दुलेश्वरी नेत्रालय को प्रमाण पत्र जारी करते हुए सूची में शामिल कर लिया है इससे गाजीपुर आंख के इलाज में राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होगी। मां दुलेश्वरी नेत्रालय के संस्थापक डा. एके राय और डा. निशांत राय ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि जनपदवासियों के लिए बहुत ही हर्ष की बात है कि हमारे हास्पिटल को एनएबीएच ने अपने सूची में शामिल कर लिया है। उन्होने बताया कि इसके लिए कई चरणों में देश के विख्यात चिकित्सकों की टीम अस्पताल के हर बारिकियों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देती है इसके बाद एनएबीएच अपने सूची में शामिल करती है। उन्होने बताया कि इस सूची में शामिल होने पर अब मेडिकल इंश्योरेंस की सभी बड़ी कंपनियों की सेवाएं इससे जुड़ जाएंगी। आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए और लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि मोतियाबिंद से गाजीपुर जिले को मुक्त किया जाये। इसलिए हम अस्पताल के अलावा ग्रामीण अंचलों में जाकर कैंप लगाकर सभी लोगों का नेत्र परीक्षण करते हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके।