Breaking News

गाजीपुर: ज्योति फाउंडेशन के तत्वावधान में गरीबों में वितरण हुआ कंबल, बोले सर्वेश त्रिपाठी- गरीबों, असहायों की सेवा में हैं तत्पर

गाजीपुर। पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए ज्योति फाउंडेशन गाजीपुर ने गरीबों और जरूरतमंदों के बीच कम्बलों का वितरण किया। इस ठिठुरन भरी ठंड में ऐसे लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इनकी इस परेशानी को महसूस करते हुए फाउंडेशन के अध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी, अजय दूबे, अवनीश सिंह, सूरज, ब्रिजेश आदि सदस्य गुरुवार की रात्र ग्राम चक अब्दुल सत्तार पहुंचकर यहां झुग्गी-झोपड़ी में किसी तरह अपनी जीविका चला रहे गरीबों, असहायों के बीच कम्बलों का वितरण किया। साथ ही उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। इसके बाद फाउंडेशन के लोग ग्राम मिश्रौली पहुंचे। यहां भी कड़ाके की ठंड से ठिठुरते जरूरतमंदों में कम्बल बांटकर उन्हें राहत पहुंचाने का कार्य किया। गरीबों व असहायों के प्रति इस उदारता को देख लोगों ने ज्योति फाउंडेशन गाजीपुर के सभी सदस्यों की काफी सराहना की। यह भी कहा कि ऐेसे लोगों से सीख लेना चाहिए और गरीबों-असहायों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। अध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी, अजय दूबे ने बताया कि अब तक 25 कम्बलों का वितरण किया जा चुका है। ठंड को महसूस करते हुए कम्बल वितरण का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। अध्यक्ष सर्वेश त्रिपाठी ने कहा कि यह फाउंडेशन गरीबों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का कार्य भी करा रहा है। इसके अलावा उनके अन्य जरूरतों को भी निःस्वार्थ भाव से पूरा करने में निरंतर तत्पर है और रहेगा।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: निधि के बजट और सम्मान को लेकर जिला पंचायत सदस्यों ने किया अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन

गाजीपुर। जिला पंचायत सदस्‍यों ने मंगलवार को बैठक कर अपने सम्‍मान और निधि के बजट …