गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी के नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा को मण्डल अध्यक्ष चुनॆ जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कोलवर ग्राम मे भब्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा ने कहा पार्टी ने जो जिम्मेदारी मुझे सॊपी हॆ बिना भेद भाव बरते उस पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा।भारतीय जनता पार्टी ही एक ऎसी पार्टी हॆ जिसमे सभी जाति, धर्म के लोगो को सम्मान दिया जाता हॆ।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के नेतृत्व मे देश व प्रदेश निरंतर आगे बढ रहा हॆ।हमारे देश का डंका पूरे विश्व मे बज रहा हॆ। इस अवसर पर पूर्व मण्डल अध्यक्ष धीरेन्द्र नाथ पाण्डेय,नरेन्द्र कुमार मॊर्य,राजेश जायसवाल,प्रमोद कुमार मॊर्य,पवन कुमार वर्मा,अमित कुमार वर्मा आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थॆ।