Breaking News

मतदाता सूची में छुटे नाम बढाने और गलत नाम कटवाने में लग जाये कार्यकर्ता- विधायक जैकिशन साहू

ग़ाज़ीपुर!  सदर विधानसभा की मासिक बैठक समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन बंशीबाजार पर विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सदर विधानसभा की बैठक में नववर्ष 2025 पर बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ पार्टी द्वारा निर्देशित पी डी ए चर्चा कार्यक्रम को सेक्टरवार कराने पर तथा बिजली विभाग द्वारा किये जा रहे जन उत्पीड़न पर विस्तार से विचार किया गया। बैठक में विधायक मा.जै किशन साहू ने कहा कि विधानसभा के सभी नेता व कार्यकर्ता आने वाले दिनों में मतदाता सूची में छूटे नाम बढ़ाने और गलत नाम कटवाने में लग जायेंगे। वर्तमान सरकार में नौजवान बेरोजगार घूम रहा है नौकरी मांगने पर सरकार सिर्फ लाठी दे रही है। नगर क्षेत्र के मा.कांशीराम आवास का विद्युत कनेक्शन विभाग द्वारा काटने पर नाराजगी जताते हुए इसके लिए विभागीय अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया। बैठक को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर आगामी 27 जनवरी से पुनः प्रारम्भ होने वाले पी डी ए चर्चा कार्यक्रम को पूरे विधानसभा में सेक्टरवार चलाना है जल्द ही ब्लॉक अध्यक्ष और सेक्टर प्रभारी सेक्टरवार समय और स्थान का चयन कर लें और पी डी ए चर्चा कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी और ज़िम्मेदारी निभाएं । इस बैठक में मुख्य रूप से जिला कार्यकारिणी सदस्य बलिराम यादव, डॉ समीर सिंह, परशुराम बिंद, रमेश यादव, कन्हैया यादव, जगत मोहन बिन्द, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष यादव, देवेंद्र यादव टिंकू, महेंद्र बिंद, शिशु यादव, नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, जोनल प्रभारी गोपाल यादव, उदय यादव, पंकज यादव ज़ि पं स, उपाध्यक्ष प्रभुनाथ राम, रामदरस बनवासी, अभिनव सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज यादव, सेक्टर प्रभारी राधेश्याम यादव, खुर्रम अली, अशोक यादव, सिंघासन यादव, रवि यादव, जितेंद्र कुमार भारती, हवलदार यादव, अजय यादव, शेर अली राईनी, सुभाष यादव, सेक्टर पर्यवेक्षक शिव पूजन यादव, दिनेश यादव, रविन्द्र यादव, कैलाश यादव, रामकंवल यादव विधानसभा सचिव केदार पाल,सूरज खरवार,धीरेन्द्र कुमार बूथ प्रभारी अजीत यादव, परवेज आलम, अफ़ज़ाल अंसारी, विजय बहादुर पांडेय, अजीत यादव, मु. इलियास, केशव यादव सुनील यादव, राकेश यादव, संतोष गुप्ता, राजदीप रावत, और महिला सभा की जिलाध्यक्ष विभा पाल तथा प्रधान डा अवधेश यादव, लालबहादुर यादव,उपेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन सेक्टर प्रभारी सदानंद कन्नौजिया ने किया।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: निधि के बजट और सम्मान को लेकर जिला पंचायत सदस्यों ने किया अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन

गाजीपुर। जिला पंचायत सदस्‍यों ने मंगलवार को बैठक कर अपने सम्‍मान और निधि के बजट …