वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 05267/05268 मुजफ्फरपुर-झूसी-मुजफ्फरपुर कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचलन 08, 15 जनवरी, 05 एवं 19 फरवरी,2025 को मुजफ्फरपुर से तथा 09, 16 जनवरी, 06 एवं 20 फरवरी,2025 को झूसी से 04 फेरों के लिये किया जायेगा। 05267 मुजफ्फरपुर-झूसी कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 08, 15 जनवरी, 05 एवं 19 फरवरी, 2025 को मुजफ्फरपुर से 17.15 बजे प्रस्थान कर मेहसी से 18.12 बजे, चकिया से 18.27 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 18.58 बजे, सगौली से 19.22 बजे, बेतिया से 19.45 बजे, नरकटियागंज से 20.18 बजे, बगहा से 21.02 बजे, कप्तानगंज से 23.10 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.25 बजे, देवरिया सदर से 02.55 बजे, भटनी से 03.20 बजे, मऊ से 04.45 बजे, औंड़िहार से 05.45 बजे तथा वाराणसी से 06.45 बजे छूटकर झूसी 09.55 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में, 05268 झूसी-मुजफ्फरपुर कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 09, 16 जनवरी, 06 एवं 20 फरवरी, 2025 को झूसी 12.00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 14.55 बजे, औंड़िहार से 1555 बजे, मऊ से 17.25 बजे, भटनी से 19.15 बजे, देवरिया सदर से 19.40 बजे, गोरखपुर से 21.50 बजे, कप्तानगंज से 23.25 बजे, दूसरे दिन बगहा से 01.02 बजे, नरकटियागंज से 01.40 बजे, बेतिया से 02.12 बजे, सगौली से 02.37 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 03.00 बजे, चकिया से 03.32 बजे तथा मेहसी से 03.52 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर से 04.50 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में एल.एस.एल.आर.डी. का 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 07 तथा शयनयान श्रेणी के 07 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे।