गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने बताया कि विगत दिनों सम्पन्न हुए कोलकाता और गाजीपुर के बीच स्थानीय स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में खेले गए 05 मैचों की श्रृंखला में गाजीपुर के क्रिकेट परफॉरमेंस सेण्टर की टीम ने 4 मैच जीत कर श्रृंखला अपने नाम कर लिया | श्रृंखला का पहला मैच कोलकाता ने तथा शेष सभी चार मैच गाजीपुर की सी.पी.सी टीम ने जीता | गाजीपुर प्रवास के दौरान अपना अनुभव बताते हुए कोलकाता टीम के कोच व प्रबन्धक जियाउल हक ने बताया की सम्पूर्ण श्रृंखला के दौरान उनके और उनके सभी खिलाडियों के रहने व ठहरने का उचित प्रबंध गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया गया था जिसके लिए टीम के तरफ से उन्होंने गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह सहित समस्त अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया | उन्होंने बताया कि हम लोग अक्सर अलग-अलग स्थानों का दौरा करते रहते हैं और हमने पाया है कि क्रिकेट के प्रति जो संजीदगी यहाँ गाजीपुर में देखने को मिला है वह अन्यत्र और कहीं देखने को नहीं मिला | उन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य तथा गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक संजीव कुमार सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके क्रिकेट व क्रिकेट प्रेमियों के प्रति रुझान और समर्पण भाव के परिणामस्वरूप ही पूर्वांचल क्षेत्र में क्रिकेट का निरंतर विकास हो रहा है | बेहतर पिच के साथ – साथ रहने की भी उत्तम व्यवस्था है | उन्होंने उच्च कोटि के पिच एवं ग्राउंड तथा सहयोग के लिए रंजन सिंह और उनकी टीम की भी प्रशंसा की और यहाँ के खिलाड़ियों को मैच के लिए आमंत्रित भी किया | इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने कहा कि पूर्वांचल के खिलाडियों के लिए बेहतर अवसर है जहाँ वह बाहर से आनेवाले खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है | उन्होंने बताया की जल्द ही उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन कर गाजीपुर टीम का गठन किया जायेगा और सम्भावना है कि गाजीपुर के खिलाडियों को लेकर कोलकाता का दौरा पर भी मैच कराया जाये |