लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के 114 शोधकर्ताओं (शिक्षकों/ शोध छात्रों) को ए डी साइंटिफिक रैंकिंग्स के वर्ल्ड साइंटिस्ट रैंकिंग्स 2025 में जगह मिली है। पिछले वर्ष इसी रैंकिंग में विश्वविद्यालय के 58 शोधकर्ताओं को जगह मिली थी जबकि इस बार लगभग दोगुने शोधकर्ताओं को जगह मिली है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष i10 index के आधार पर विश्वविद्यालय की रैंकिंग में बड़ा उछाल आया है। i10 index के आधार पर विश्वविद्यालय की देश में इस वर्ष 172 वीं रैंक है जबकि पिछले वर्ष यह 229 थी। इसी प्रकार, एशिया में इस वर्ष 800 वीं रैंक है जबकि पिछले वर्ष यह 1033 थी। विश्व में पिछले वर्ष विश्वविद्यालय की रैंक 2797 थी जबकि इस वर्ष 2186वीं रैंक है। रैंकिंग में सरकारी विश्वविद्यालयों की अलग से भी रैंकिंग की जाती है। इसमें में i10 index के आधार पर विश्वविद्यालय की रैंकिंग में अच्छा सुधार आया है। सरकारी विश्वविद्यालयों में देश में इस वर्ष विश्वविद्यालय को 143 वीं रैंक, एशिया में 632 वीं रैंक, और विश्व में 1793 वीं रैंक मिली है जबकि पिछले वर्ष यह क्रमशः 182, 791, एवं 2244 थी। विस्तार से जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता शोध एवं विकास प्रो राकेश कुमार ने बताया कि शोध की गुणवत्ता मापने की अन्य प्रचलित प्रणालियों से थोड़ी अलग और 2021 में प्रो म्यूरत अल्पर एवं प्रो सिहान डेयर द्वारा ए डी साइंटिफिक इंडेक्स (एल्पर-डेयर साइंटिफिक इंडेक्स) विकसित किया गया है। यह प्रणाली संस्थानों, पत्रिकाओं, और विश्वविद्यालयों के समग्र मूल्यांकन के स्थान पर व्यक्तिगत शोधकर्ताओं के शोध प्रकाशन, एच इंडेक्स, और शोध उत्पादकता संबंधी नौ मापदंडों पर कुल बारह विषय क्षेत्रों (कृषि और वानिकी, कला, डिजाइन और वास्तुकला, व्यवसाय और प्रबंधन, अर्थशास्त्र और अर्थमिति, शिक्षा, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, इतिहास, दर्शनशास्त्र आदि) में शोधकर्ताओं की रैंकिंग प्रकाशित करता है। इस प्रणाली में शोधकर्ता की अपने संस्थान में, अपने देश में, अपने भौगोलिक क्षेत्र में, तथा विश्व में रैंकिंग भी प्रकाशित की जाती है। रैंकिंग में कंप्यूटर साइंस विभाग के 5 शिक्षकों, आई टी विभाग के 3 शिक्षकों, भौतिकी के 4 शिक्षकों, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के 8 शिक्षकों, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 4, मानविकी के 3 शिक्षकों, प्रबंधन के 3 शिक्षकों, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के 5 शिक्षकों, सिविल इंजीनियरिंग विभाग के 3 शिक्षकों, गणित से 3 शिक्षकों, तथा कंप्यूटर साइंस विभाग से 5 शिक्षकों के नाम शामिल हैं। शेष सभी नाम विश्वविद्यालय के शोध छात्रों के हैं जिन्होंने उच्च कोटि के शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। इस रैंकिंग में एम एम एम यू टी के शीर्ष बीस स्थान पाने वाले शिक्षक निम्नवत हैं:
- प्रो डी के द्विवेदी, भौतिकी
- डॉ डी एस सिंह, सूचना प्रौद्योगिकी
- प्रो राकेश कुमार, कंप्यूटर साइंस
- डॉ आर के द्विवेदी, सूचना प्रौद्योगिकी
- प्रो वी के गिरी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- प्रो उदय शंकर, कंप्यूटर साइंस
- प्रो आर के चौहान, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
- प्रो ए एन तिवारी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- प्रो विठ्ठल गोले, केमिकल इंजीनियरिंग
- डॉ सुधांशु वर्मा, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
- डॉ राजन मिश्र, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
- प्रो प्रभाकर तिवारी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- श्री के बी सहाय, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- प्रो गोविंद पांडेय, सिविल इंजीनियरिंग
- प्रो एस सी जायसवाल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग
- प्रो बी के पांडेय, भौतिकी
- प्रो वी के मिश्र, गणित
- डॉ नवदीप सिंह, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- प्रो पी के सिंह, कंप्यूटर साइंस
- प्रो संजय मिश्र, मैकेनिकल इंजीनियरिंग