वाराणसी। जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी चौकी अंतर्गत खुशहाल नगर ज्ञानदीप स्कूल के पास एक छात्र को गोली लगी। घटना के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गई। इस बीच घायल छात्र को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। ट्रामा सेंटर पहुंचने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। उधर, डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया कि कमरा बंद था। बाहर कैमरा लगा है। इसके जरिये छानबीन की जा रही है। छात्र के कान के पास गोली लगी है।
