Breaking News

अग्निवीर की भर्ती शुरु, अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़

लखनऊ। भर्ती क्षेत्र उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में आज से लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती के लिए फिजिकल देने के लिए युवा बृहस्पतिवार को देर रात ही लखनऊ पहुंच गए और सुबह छावनी स्थित आर्मी मेडिकल कोर (एएमसी) स्टेडियम पहुंचे और रैली दौड़ में हिस्सा लिया। यह रैली 22 जनवरी तक चलेगी। मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि अग्निवीर जीडी, तकनीकी, कार्यालय सहायक और ट्रेड्समैन के लिए भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। स्टेडियम में अभ्यर्थियों को सुबह प्रवेश दिया जाएगा। रैली में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के करीब दस हजार उम्मीदवार शामिल होंगे। सभी उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग प्रवेशपत्र जारी किए गए हैं। रैली में लखनऊ सहित औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर के अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेशपत्र और सभी दस्तावेज मूल रूप में भर्ती स्थल पर ले जाने होंगे। अभ्यर्थी दलालों से सतर्क रहें। असुविधा से बचने के लिए भर्ती कार्यालय(मुख्यालय) लखनऊ से संपर्क कर सकते हैं। रैली 19 तक चलेगी। इसके बाद मेडिकल व अन्य परीक्षण कराए जाएंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष का हुआ उद्घाटन

गाजीपुर। संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय जनपद गाजीपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय गाजीपुर के परिसर में …