Breaking News

महाकुम्भ मेला के दौरान आजमगढ़-झूंसी-आजमगढ़ खंड पर 01 जोड़ी अनारक्षित विशेष गाड़ी का होगा संचलन

वाराणसी! रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 05101/05102 आजमगढ़-झूंसी-आजमगढ़ कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी कासंचलन आजमगढ़ से 12, 13, 26, 27, 28 एवं 29 जनवरी तथा 02, 11, एवं 25 फरवरी, 2025 को तथा झूंसी से 13,14, 27, 28, 29 एवं 30 जनवरी तथा 03, 12 एवं 26 फरवरी, 2025 को 09 फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा।05101 आजमगढ़-झूंसी कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 12, 13, 26, 27, 28 एवं 29 जनवरी तथा 02,11, एवं 25 फरवरी, 2025 को 09 फेरे के लिये आजमगढ़ से 22.45 बजे प्रस्थान कर सिधारी से 22.54 बजे, सठियाँवसे 23.08 बजे, मुहम्मदाबाद से 23.23 बजे, खुरहट से 23.38 बजे, पलिगढ़ से 23.49 बजे, दूसरे दिन मऊ से 00.10 बजे, पनियरा से 00.12 बजे, पिपरी डीह से 00.21 बजे, नायकडीह से 00.30 बजे, दुल्लहपुर से 00.40 बजे, जखनियाँ से 00.52 बजे, हुरमुजपुर से 01.01 बजे, सादात से 01.11 बजे, माहपुर से 01.23 बजे, औंड़िहार से 01.40 बजे, वाराणसी सिटी से 02.30 बजे, वाराणसी जं. से 02.50 बजे, बनारस से 03.10 बजे, माधो सिंह से 03.50 बजे, ज्ञानपुर रोड से 04.08 बजे तथा हंडिया खास से 04.35 बजे छूटकर झूंसी 05.20 बजे पहुँचेगी। 05102 झूंसी-आजमगढ़ कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी 13, 14, 27, 28, 29 एवं 30 जनवरी तथा 03, 12 एवं 26 फरवरी, 2025 को 09 फेरे के लिये झूंसी से 08.40 बजे प्रस्थान कर हंडिया खास से 09.08 बजे, ज्ञानपुर रोड से 09.50 बजे, माधो सिंह से 10.15 बजे, बनारस से 11.25 बजे, वाराणसी जं. से 11.55 बजे, वाराणसी सिटी से 12.25 बजे, औंड़िहार से 13.00 बजे, माहपुर से 13.15 बजे, सादात से 13.27 बजे, हुरमुजपुर से 13.37 बजे, जखनियाँ से 13.46 बजे, दुल्लहपुर से 13.58 बजे, नायकडीह से 14.08 बजे, पिपरी डीह से 14.17 बजे, पनियरा से 14.26 बजे, मऊ से 14.50 बजे, पलिगढ़ से 15.03 बजे, खुरहट से 15.12 बजे, मुहम्मदाबाद से 15.24 बजे, सठियाँव से 15.36 बजे तथा सिधारी से 15.48 बजे छूटकर आजमगढ़ 16.20 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय/शयनयान श्रेणी के 12 तथा एस.एल.आर.डी के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

महाकुम्भ मेला के दौरान छपरा-प्रयागराज रामबाग-छपरा खंड पर 01 जोड़ी अनारक्षित विशेष गाड़ी का होगा संचलन

वाराणसी! रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों …