Breaking News

महाकुम्भ मेला के दौरान अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 05181 गोमतीनगर-झूसी कुम्भ मेला एकल यात्रा अनारक्षित विशेष गाड़ीका संचलन 27 एवं 28 जनवरी, 2025 को गोमतीनगर से 02 फेरों के लिये किया जायेगा।05181 गोमतीनगर-झूसी कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 27 एवं 28 जनवरी, 2025 को गोमतीनगर से 03.30 बजे प्रस्थान कर बाराबंकी से 04.02 बजे, बुढ़वल से 04.36 बजे, जरवल रोड से 04.54 बजे, गोण्डा से 05.43बजे, बलरामपुर से 06.38 बजे, तुलसीपुर से 07.16 बजे, बढ़नी से 08.35 बजे, शोहरतगढ़ से 08.55 बजे,सिद्धार्थनगर से 09.17 बजे, उस्का बाजार से 09.27 बजे, आनन्दनगर से 09.46 बजे, पीपीगंज से 10.02बजे, नकहा जंगल से 10.22 बजे, गोरखपुर से 12.00 बजे, चौरी चौरा से 12.38 बजे, गौरीबाजार से12.53 बजे, देवरिया सदर से 13.20 बजे, भटनी से 13.50 बजे, सलेमपुर से 14.20 बजे, बेलथरा रोड से 14.52 बजे, मऊ से 15.45 बजे, औंड़िहार से 17.10 बजे, वाराणसी सिटी से 18.30 बजे, वाराणसी से 18.50 बजे, बनारस से 19.10 बजे, माधोसिंह से 19.45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 19.59 बजे तथा हंडियाखास से 20.30 बजे छूटकर झूसी 21.15 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में साधारण श्रेणी/शयनयान श्रेणी के 14 एवं एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 16 अनारक्षित कोच लगाये जायेंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

महाकुम्भ मेला के दौरान काठगोदाम-झूसी अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों …