Breaking News

मिर्जापुर: ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

मिर्ज़ापुर। हलिया थाना क्षेत्र क़े मुड़पेली गांव बरम बाबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क़े सामने टिटिहिरिया में खडी ट्रैक्टर ट्राली में शनिवार की रात्रि में टकराकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये मौके पर पंहुचे ग्रामीणों ने दोनों घायलों को एंबुलेंस सेवा वाहन से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया और मृतकों क़े मेमो पुलिस को भेज दिया पुलिस ने मृतक युवक क़े परिजनों से तहरीर लेकर ट्रैक्टर चालक क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दोनों क़े शव को पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया है मृत दोनों युवक क़े परिजनों में कोहराम मच गया है!हलिया थाना क्षेत्र क़े बेलाही गांव निवासी 30 वर्षीय देव प्रताप कोल अपने ससुराल गजरिया गांव में चार पांच दिन पहले आया था और शनिवार की रात्रि में गजरिया गांव निवासी 20 वर्षीय कृष्णा कहार क़े साथ बाइक से देवरी बाजार किसी काम से गया था और वापस अपने ससुराल गजरिया आ रहा था की जैसे ही मुड़पेली गांव क़े टीटीहीरिया बरम बाबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क़े सामने पहुंचे क़े सड़क किनारे ख़डी ट्रैक्टर ट्राली में टकराकर बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस सेवा वाहन से उपचार क़े लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर चिकित्सक ने दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया और घटना की सूचना मेमो क़े माध्यम से पुलिस को दे दिया मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने मृत दोनों युवकों क़े शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया मृत युवक कृष्णा कहार क़े पिता राधे श्याम से तहरीर लेकर ट्रैक्टर मालिक राजेश्वर दुबे व ट्रैक्टर चालक अज्ञात क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है मृत देव प्रताप की पत्नी गुलाबकली से दो पुत्र व एक पुत्री व कृष्णा अविवाहित है शादी तय हुई है 17 मई को शादी होने थी कृष्णा तीनो भाइयो में छोटा था इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया की बाइक सवार दो युवक ट्रैक्टर ट्रालीे में टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे ग्रामीणों ने दोनों घायलों को उपचार क़े लिए एम्बुलेंस सेवा वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये थे जंहा पर चिकित्सक ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया मृत युवकों क़े शव को पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया गया है मृत कृष्णा क़े पिता की तहरीर पर ट्रैक्टर मालिक व चालक क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: सांसद रामजी लाल सुमन के उपर हुए हमले के विरोध में सपाइयों ने किया धरना-प्रदर्शन

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सांसद राम जी लाल …