Breaking News

ज्‍योति फाउण्‍डेशन के अध्‍यक्ष सर्वेश त्रिपाठी ने पेश की इंसानियत की मिसाल, विक्षिप्‍त घायल महिला का कराया उपचार

गाजीपुर। ज्‍योति फाउण्‍डेशन के अध्‍यक्ष सर्वेश त्रिपाठी ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए मानसिक रूप से विक्षिप्‍त घायल महिला का उपचार कराया। घायल महिला को देखकर राहगीर मुंह फेरकर चलें जाते थे लेकिन सर्वेश त्रिपाठी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एम्‍बुलेंस बुलाया और उपचार कराया। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात 9 बजे रामलीला लंका मैदान के गेट नं. 3 पर मानसिक रूप से महिला की घायल होने की सूचना ज्‍योति फाउण्‍डेशन के अध्‍यक्ष सर्वेश त्रिपाठी को मिली। सर्वेश त्रिपाठी अपने सदस्‍यो के साथ ततकाल मौके पर पहुंचे गये। घायल महिला को एम्‍बुलेंस बुलाकर तत्‍काल मेडिकल कालेज पहुंचाया गया और चिकित्‍सको से सम्‍पर्क कर उसका बेहतर इलाज कराया गया। जिसकी नगर में चर्चा हो रही है। सर्वेश त्रिपाठी ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि ज्‍योति फाउण्‍डेशन के टीम का प्रयास है कि कोई भी गरीब और असहाय व्‍यक्ति जो किसी भी गंभीर रोग या घायल अवस्‍था में हो उसको हर संभव चिकित्‍सीय व्‍यवस्‍था उपलब्‍ध कराया जाये।

Image 1 Image 2

Check Also

भदोही: युवक की सिर कूचकर हत्या, खेत में मिला शव

भदोही। औराई कोतवाली क्षेत्र के सेऊर गांव में बीती रात एक युवक की सिर कूचकर …