Breaking News

गाजीपुर: बम की सूचना पर लोकमान्य तिलक टर्मिनल काशी एक्सप्रेस को रोककर हुई चेकिंग

गाजीपुर। जी0आर0पी0 चौकी प्रभारी औड़िहार उ0नि0 राजकपूर सिंह द्वारा प्रभारी निरीक्षक सैदपुर जनपद गाजीपुर को मंगलवार को बताया गया कि लोकमान्य तिलक टर्मिनल काशी एक्सप्रेस 15018, जो जनपद मऊ स्टेशन से वाराणसी स्टेशन की तरफ जा रही है कि उक्त ट्रेन के किसी कोच मे बम की सूचना उनके रेलवे कन्ट्रोल को एक नेट कालिंग नं0 से सूचना प्राप्त हुई है।  इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैदपुर द्वारा क्षेत्राधिकारी सैदपुर व उच्चाधिकारीगण को अवगत कराया गया तथा इस सूचना पर ADM, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सैदपुर क्षेत्राधिकारी सैदपुर के नेतृत्व में जी0आर0पी0 , आर0पी0एफ0 व सिविल पुलिस तथा एस0एस0 चेक टीम के सहयोग से काशी एक्सप्रेस की सभी बोगियों के अन्दर व बाहर सघनता पूर्वक चेकिंग की गई तो कोई भी संदिग्ध व्यक्ति /वस्तु नहीं मिले। बाद चेकिंग उक्त ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

Image 1 Image 2

Check Also

सोनभद्र: दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत, दो गंभीर

सोनभद्र। अनपरा थानाक्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर करहिया में रविवार की सुबह दो बाईक की …