Breaking News

कैंब्रिज एसेसमेंट इंटरनेशनल एजुकेशन से मऊ के लिटिल फ्लावर इंटरनेशनल स्कूल को मिली मान्यता

मऊ। जनपद के प्रतिष्ठित विद्यालय समूह लिटिल फ्लावर इंटरनेशनल स्कूल को कैंब्रिज एसेसमेंट इंटरनेशनल एजुकेशन द्वारा इंटरनेशनल विद्यालय संचालन की सहमति प्रदान कर दी गई। इस प्रकार उत्तर प्रदेश में नोएडा, लखनऊ, वाराणसी के बाद मऊ का लिटिल फ्लावर इंटरनेशनल स्कूल उत्तर प्रदेश के चौथे इंटरनेशनल स्कूल का दर्जा प्राप्त किया है।जानकारी देते हुए लिटिल फ्लावर विद्यालय समूह के डायरेक्टर मुरलीधर यादव ने बताया कि नगर के फरीदपुर अदरी मोड़ स्थित लिटिल फ्लावर इंटरनेशनल स्कूल सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित है। इस विद्यालय में तैराकी, घुड़सवारी, स्केटिंग सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी आवश्यक शिक्षा व प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इसके तहत कैंब्रिज इंटरनेशनल एजुकेशन सेंटर द्वारा पिछले वर्ष से अब तक लगातार कई बार निरीक्षण के बाद उन्हें यह मान्यता प्राप्त हुई है। जिसके तहत नए सत्र से विद्यालय में बच्चे ग्लोबल लैंग्वेज के रूप में जैपनीज भाषा भी सीखेंगे। जबकि इसके पूर्व हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू व संस्कृत के शिक्षा दी जाती रही है। पूर्वांचल के एक छोटे से जनपद में इंटरनेशनल स्तर की सभी सुविधा मुहैया हो जाने के बाद कैंब्रिज इंटरनेशनल एजुकेशन द्वारा उन्हें अनुमति प्रदान की गई है। उत्तर प्रदेश में इस मान्यता का यह चौथा विद्यालय होगा। इसके पूर्व नोएडा, लखनऊ व वाराणसी में ही इंटरनेशनल स्कूल रहा है। मऊ जनपद का लिटिल फ्लावर इंटरनेशनल स्कूल को उत्तर प्रदेश के चौथे इंटरनेशनल स्कूल का दर्जा प्राप्त हुआ है।गौरतलब हो कि शिक्षारत्न सम्मान से सम्मानित स्वर्गीय विजय शंकर यादव द्वारा स्थापित इस एजुकेशनल ग्रुप के माध्यम से आधा दर्जन से अधिक विद्यालय व महाविद्यालय संचालित किए जाते हैं। जिसमें से एक विद्यालय को इंटरनेशनल विद्यालय की मान्यता प्राप्त होने से जनपद वासियों में नई उपलब्धि को लेकर हर्ष व्याप्त है।

Image 1 Image 2

Check Also

गुरुवार को 10.37 बजे रात के बाद होगा होलिका दहन, 14 मार्च को मनाई जाएगी होली

वाराणसी। होलिका दहन के साथ ही काशी में फाग का रंग चढ़ जाएगा। इस बार …