वाराणसी। जिले के औसानगंज निवासी दिलजीत उर्फ रंगोली (33) की गोली मार कर हत्या करने के मामले का खुलासा बुधवार को किया गया। जैतपुरा थाने की पुलिस ने दिलजीत की गर्लफ्रेंड और उसके ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चंदौली जिला निवासी राजकुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की प्रक्रिया पूरी कर बुधवार को उन्हें अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। पूछताछ में सामने आया कि हत्या का आरोपी युवक दिलजीत की गर्लफ्रेंड के संपर्क में गत छह महीने से था। दिलजीत से ब्रेकअप के बाद दोनों में मनमुटाव हुआ। जिसके बाद आरोपी राजकुमार के साथ एक महीने से साजिश कर 14 मार्च को वारदात को अंजाम दिया। घटना में इस्तेमाल बाइक को बरामद किया गया है जबकि असलहा अभी बरामद नहीं हो सका है।
