Breaking News

उचौरी दोहरे हत्‍याकांड में मुआवजा, सरकारी नौकरी और फुल एनकाउंटर को लेकर ग्रामीणो ने किया चक्‍काजाम, आश्‍वासन के बाद किया अंतिम संस्‍कार

गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव में दोहरे हत्‍याकांड में मुआवजा, फुल एनाकाउंटर और सरकारी नौकरी को लेकर करणी सेना, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियो के साथ ग्रामीणो ने गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन का चक्‍काजाम करके प्रदर्शन किया। पुलिस ने पोस्‍टमार्टम के बाद शवों को पीडि़त परिजनो को सौप दिया। परिजन शव को लेकर शनिवार की सुबह अंतिम संस्‍कार की तैयारी कर रहें थे तभी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और करणी सेना के पदाधिका‍री चिलौना कलां गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता किया और 20 लाख रूपये का मुआवजा, फुल एनकाउंटर, सरकारी नौकरी और सुरक्षा की मांग को लेकर गाजीपुर-वाराणसी हाइवे पर मृतको के शवों को रखकर चक्‍काजाम कर दिया। दोनो तरफ से वाहनो की लंबी कतार लगी गयी। पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ चक्‍काजाम के स्‍थल पर पहुंच गये, अधिकारियो ने ग्रामीणो को मनाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नही माने और डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहें। एक घंटे बाद अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणो को समझा-बुझाकर, डीएम से टेलीफोनिक वार्ता कराकर चक्‍काजाम खत्‍म कराया। इसके बाद परिजन दोनो शवों को लेकर सैदपुर के जौहरगंज श्‍मशान घाट पर पहुंचे और अंतिम सस्‍कार की तैयारी करने लगे। श्‍मशान घाट पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर पहुंच, वहां मृतको के परिजनो को ढांढस बंधाया और कहा कि अपराधियो के खिलाफ सख्‍त कार्यवाही होगी, यह योगी सरकार है आपके साथ जरूर इंसाफ होगा।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: जूट वाल हैगिंग तकनीकी प्रशिक्षण के लिए ऑनलाईन आवेदन जारी

गाजीपुर! वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के …