Breaking News

अध्यक्ष सपना सिंह और भाजपा नेता पंकज सिंह चंचल ने मृतक अमन और अनुराग के परिजनों को दी आर्थिक मदद

गाजीपुर। जिला पंचायत अध्‍यक्ष सपना सिंह और भाजपा नेता पंकज सिंह चंचल ने सैदपुर क्षेत्र के चिलौनाकला रामपुर में हुए दोहरे हत्‍याकांड में मारे गये अमन चौहान और अनुराग सिंह के परिजनों को आर्थिक मदद का चेक सौंपा। अध्‍यक्ष सपना सिंह और पंकज सिंह चंचल ने मृतक अमन चौहान के दोनों बहनों को 75-75 हजार रुपया और मृतक अनुराग सिंह के परिजनों को 50 हजार की आर्थिक मदद की। पंकज सिंह चंचल ने बताया कि शोक संतिप्‍त परिवारों के हर सुख-दुख में मैं खड़ा हूं। उन्‍होने कहा कि मैं दोहरे हत्‍याकांड को लेकर सीएम योगी से भी कल वार्ता किया। मुख्‍यमंत्री जी ने आश्‍वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। मृतक के परिजनों को हर संभव मदद दी जायेगी।

Image 1 Image 2

Check Also

कैबिनेट का फैसला: कम कीमत पर निजी कंपनियों से बिजली खरीदेगी योगी सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में …