Breaking News

भारत के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर बोले सीएम योगी- मैं तो योगी हूं, राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब नहीं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को लेकर सियासी हलकों में दावा किया जा रहा है कि वह कभी न कभी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. अब इससे जुड़े एक सवाल का सीएम योगी ने बड़ा जवाब दिया है. सीएम ने कहा है कि मैं तो योगी हूं. राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब नहीं है. मैं अभी उत्तर प्रदेश राज्य का सीएम हूं. समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में सीएम ने कहा कि ‘देखिए, मैं राज्य का मुख्यमंत्री हूं, पार्टी ने मुझे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए यहां रखा है और राजनीति मेरे लिए पूर्णकालिक काम नहीं है. फिलहाल हम यहां काम कर रहे हैं लेकिन असल में मैं एक योगी हूं. जब तक हम यहां हैं, हम काम कर रहे हैं. इसकी भी एक समय सीमा होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने के फैसले को सही बताया और कहा कि लोगों को महाकुंभ के दौरान प्रयागराज आए श्रद्धालुओं से अनुशासन सीखना चाहिए। केंद्रीय नेताओं के साथ मदभेद के सवाल पर सूबे के मुखिया ने कहा, मतभेद की बातें पता नहीं कहां से आ जाती हैं। मैं यहां पर पार्टी के कारण ही बैठा हूं। केंद्रीय नेताओं के साथ मतभेद करके क्या मैं यहां बैठा रह सकता हूं? टिकट के बटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा, यह निर्णय संसदीय बोर्ड करता है। वहां पर सबकी चर्चा, सब पर चर्चा होती है। बोलने के लिए कोई कुछ भी बोल सकता है। किसी का मुंह आप बंद नहीं कर सकते हैं।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: मोटर दुर्घटना में क्षतिपूर्ति पाने में लिए एआरटीओ ने जारी किया गाइडलाइन

गाजीपुर। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया है कि हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना में …