Breaking News

पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक महन्थ रामाश्रय दास जी के मूर्ति के स्‍थापना के लिए हुआ भूमि पूजन

गाजीपुर। पीजी कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के संस्थापक ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज की मूर्ति स्थापना हेतु भूमि पूजन का कार्यक्रम आचार्य डा राकेश तिवारी के द्वारा प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल एवं उमाशंकर पांडेय के संकल्प के साथ सिद्धपीठाधीश्वर महन्थ शत्रुघ्न दास जी महाराज के सम्मानित उपस्थिति में किया गया जिसमे क्षेत्र के गणमान्य वरिष्ठ जन सर्व कन्हैया सिंह, चन्द्र भाल मिश्र, डा सुरेन्द्र सिंह, सूर्यकान्त सिंह, दयाशंकर सिंह, श्री देवनारायण सिंह, बृजेन्द्र राय पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, सहित भूल्लन सिंह, इन्द्रजीत सिंह, रणजीत सिंह,अशोक जायसवाल, राजेन्द्र पांडेय, महेन्द्र सिंह, डा विजय बहादूर सिंह,दीनानाथ सिंह, कमलेश सिंह, सुभाष सिंह, अखिलानन्द सिंह, मनोज सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, सुदर्शन सिंह, रमाशंकर तिवारी, यशोवर्धन सिंह, अरुण श्रीवास्तव, के साथ ही क्षेत्र के पत्रकार गण सतीश चन्द्र जायसवाल, वेद प्रकाश पांडेय, रमेश सोनी, कमलेश यादव आदि लोग के साथ ही काफी संख्या में क्षेत्रीय जन उपस्थित रहे! महाविद्यालय का निर्माण 1972 मे ब्रह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी के सौजन्य से क्षेत्रीय जन के द्वारा आर्थिक  सहयोग प्रदान कर किया गया जिसमें 14  सितम्बर 1972 से शिक्षण कार्य प्रारम्भ हुआ! तत्कालीन सिद्धपीठाधीश्वर महन्थ रामाश्रय दास जी के द्वारा लगभग 80 बीघा जमीन के रूप में भूदान देकर इस पिछड़े क्षेत्र को शैक्षिक रूप से प्रगतिशील बनाने हेतु महाविद्यालय को स्वरूप प्रदान किया गया! उपस्थित जन को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार जायसवाल ने  महाविद्यालय के प्रोफेसर गण द्वारा 10000 ₹, एसोसिएट प्रोफेसरगण द्वारा 7500₹, असिस्टेंट प्रोफेसरगण द्वारा 5000 ₹ एवं गैरशैक्षणिक वर्ग द्उ 2500 ₹ प्रतिव्यक्ति सहयोग करने की घोषणा किया गया तो वहीं बशहर क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष डा सुरेन्द्र सिंह ने बशहर के समस्त जन से मूर्ति स्थापना के दिल से आर्थिक सहयोग करने की अपील किया! सिद्धपीठाधीश्वर महन्थ शत्रुघ्न दास जी महाराज के द्वारा अपने सारगर्भित सम्बोधन में शिष्यगण से आर्थिक सहयोग कराने का आश्वासन दिया,! भूमिपूजन कार्यक्रम में संकल्प लेते हुए बह्मलीन महन्थ रामाश्रय दास जी महाराज के परिवार के ब्यक्ति एवं इन्टर कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के प्रधान लिपिक उमाशंकर पांडेय ने खुद  51000 रु का सहयोग देने की घोषणा किया! भूमिपूजन कार्यक्रम में श्री महन्थ राम बरन दास इन्टर कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर के प्राचार्य इन्द्र भूषण राय सहित इन्टर कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर सभी शिक्षक उपस्थित रहे!  महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण एवं गैरशैक्षणिक वर्ग के लोग कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समर्पित भाव से लगे रहे  !

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: आख्‍या देने के नाम पर घूस लेते पकड़ा गया रेवतीपुर थाने का दारोगा

गाजीपुर। मारपीट के मामले में कोर्ट में आख्या भेजने के नाम पर पीड़ित से 10 …