गाजीपुर। वाराणसी जोन की 30वीं अन्तर जनपदीय भारोत्तोलन कलस्टर (महिला / पुरूष) व योग प्रतियोगिता वर्ष-2025 का शुभारम्भ दिनांक 08.04.2025 को मुख्य अतिथि डा0 ईरज राजा, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा पुलिस लाईन प्रांगण में किया गया । इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन वेटलिफ्टिंग व पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता आज दिनांक 09.04.2025 को प्रातः 09.30 बजे से पुलिस लाइन गाजीपुर के प्रांगण में आयोजित किया गया । जिसमें कुल 07 टीमों ने भाग लिया जिनका विवरण निम्नवत है-गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र, मऊ, बलिया, भदोही व आजमगढ़ जनपद की टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता संक्षिप्त विवरण निम्नवत है- टीम चैम्पियनशिप वेटलिफ्टिंग
- पुरूष वर्ग वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में जनपद भदोही ने 218 अंक के साथ प्रथम स्थान व जनपद गाजीपुर बलिया ने 78 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
2.महिला वर्ग वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में जनपद जौनपुर ने 84 अंक के साथ प्रथम व जनपद भदोही ने 56 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
टीम चैम्पियनशिप पावरलिफ्टिंग
- पुरूष वर्ग पारवलिफ्टिंग स्पर्धा में जनपद गाजीपुर ने 187 अंक के साथ प्रथम स्थान व जनपद गाजीपुर भदोही ने 131 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
2.महिला वर्ग पावरलिफ्टिगं स्पर्धा में जनपद जौनपुर ने 137 अंक के साथ प्रथम व जनपद सोनभद्र ने 53 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।