Breaking News

वाराणसी जोन की 30वीं अन्तर जनपदीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में पुलिस वर्ग में भदोही व महिला वर्ग में जौनपुर प्रथम

गाजीपुर। वाराणसी जोन की 30वीं अन्तर जनपदीय भारोत्तोलन कलस्टर (महिला / पुरूष) व योग प्रतियोगिता वर्ष-2025 का शुभारम्भ दिनांक 08.04.2025 को मुख्य अतिथि डा0 ईरज राजा, पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा पुलिस लाईन प्रांगण में किया गया । इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन वेटलिफ्टिंग व पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता आज दिनांक 09.04.2025 को प्रातः 09.30 बजे से पुलिस लाइन गाजीपुर के प्रांगण में आयोजित किया गया । जिसमें कुल 07 टीमों ने भाग लिया जिनका विवरण निम्नवत है-गाजीपुर, जौनपुर, सोनभद्र, मऊ, बलिया, भदोही व आजमगढ़  जनपद की टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता संक्षिप्त विवरण निम्नवत है- टीम चैम्पियनशिप वेटलिफ्टिंग

  1. पुरूष वर्ग वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में जनपद भदोही ने 218 अंक के साथ प्रथम स्थान व जनपद गाजीपुर बलिया ने 78 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

2.महिला वर्ग वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में जनपद जौनपुर ने 84 अंक के साथ प्रथम व जनपद भदोही ने 56 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

टीम चैम्पियनशिप पावरलिफ्टिंग

  1. पुरूष वर्ग पारवलिफ्टिंग स्पर्धा में जनपद गाजीपुर ने 187 अंक के साथ प्रथम स्थान व जनपद गाजीपुर भदोही ने 131 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

2.महिला वर्ग पावरलिफ्टिगं स्पर्धा में जनपद जौनपुर ने 137 अंक के साथ प्रथम व जनपद सोनभद्र ने 53 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

 

 

Image 1 Image 2

Check Also

अक्षय तृतीया के अवसर पर काशी में आरएसएस के तत्वावधान में होगा सामूहिक विवाह, दलित बेटियों के पांव पखारेंगे सरसंघचालक

वाराणसी। धर्मनगरी काशी से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने पूरे देश को बड़ा संदेश देने …