गाजीपुर। विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर लुटावन इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी में उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर डॉ. वीरेंद्र यादव जी ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को पृथ्वी को बचाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट प्रियंका जी, प्रिंसिपल डॉ. साकेत सर, असिस्टेंट प्रोफेसर देवांश सर, शिवम सर, बलवंत सर, ऋषभ सर, प्रियतोष सर, प्रियंका मैम, निधि मैम, अभिषेक सर, आशुतोष सर, लैब अटेंडेंट, लाइब्रेरियन, मेडिकल इंचार्ज, फार्मासिस्ट और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने पृथ्वी को हरा-भरा और स्वस्थ बनाए रखने का संकल्प लिया। संस्थान द्वारा डी फार्मा और बी फार्मा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाती है। इच्छुक विद्यार्थी एडमिशन संबंधी जानकारी के लिए 8187913051 या 9336180041 पर संपर्क कर सकते हैं।
