Breaking News

गाजीपुर: डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर में मनाया गया पृथ्वी दिवस

गाजीपुर। बारचवर विकासखंड स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर में पृथ्वी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रेरणा राय ने बताया कि पृथ्वी दिवस के अवसर पर हमने सबसे प्रथम इनीशिएटिव यह लिया कि बच्चों ने आज स्कूल ट्रांसपोर्ट की जगह पर साइकिल और पैदल आकर व्हीकुलर एमिशन कम करने की तरफ कदम बढ़ाया एवं शपथ भी ली की वह प्रत्येक माह में एक दिन इस तरह का प्रयास अवश्य करेंगे। विद्यालय में निदेशक हर्ष राय एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रेरणा राय ने बच्चों के संग पौधारोपण भी किया एवं बच्चों द्वारा प्लास्टिक की बोतलों को गमले बनाने में प्रयोग करके उनका सदुपयोग भी किया गया। तदोपरान्त बच्चों की एक टीम मुहम्मदाबाद तहसील पर जा करके उपजिलाधिकारी श्रीमती हर्षिता तिवारी जी को भी पौधे भेंट स्वरूप दिया एवं उपजिलाधिकारी महोदया ने बच्चों से पृथ्वी के संरक्षण विषय पर वार्तालाप भी किया और बच्चों के प्रयास की सराहना भी की। बच्चों ने एक और शानदार प्रयास पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किया जिसमें सभी बच्चों ने एक प्रण लिया और तय किया कि सायं 6 बजे से 30 मिन तक वह किसी भी बिजली से चलने वाली वस्तु का प्रयोग नहीं करेंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

जिला सूचना कार्यालय गाजीपुर में कार्यरत सायरा बानो का निधन

गाजीपुर। जिला सूचना कार्यालय में कार्यरत उर्दू अनुवाद सह0 प्रधान सहायक सायरा बानो, मु0- चंम्पाबाग, …