Breaking News

गाजीपुर: विधायक वीरेंद्र यादव ने हाईस्कूल व इंटर के सफल छात्र-छात्राओं को दी बधाई

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा घोषित हाई स्कूल परीक्षा के परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लुटावन इंटर कॉलेज, सकरा जैतपुरा, गाजीपुर के सभी सफल छात्र-छात्राओं को विद्यालय के चेयरमैन डॉ. वीरेंद्र यादव जी ने हार्दिक बधाई दी है। डॉ. यादव ने अपने बधाई संदेश में कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की अथक मेहनत, शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने सभी उत्तीर्ण छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह उनकी शैक्षिक यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है और उन्हें आगे भी इसी लगन और निष्ठा के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित रहना चाहिए। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों के प्रयासों की भी सराहना की, जिन्होंने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ. यादव ने विश्वास व्यक्त किया कि विद्यालय के छात्र भविष्य में भी अपनी प्रतिभा और मेहनत से क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय में खुशी का माहौल है और सफल छात्रों को उनके सहपाठियों और शिक्षकों द्वारा भी बधाई दी जा रही है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: किराने की दुकान पर छापा मारने गए जीएसटी अधिकारियों को व्यापारियो ने बनाया बंधक, आक्रोशित व्‍यापारियो ने काटा बवाल

गाजीपुर। जंगीपुर बाजार में किराने की दुकान पर छापा मारने गए जीएसटी अधिकारियों को ही …