Breaking News

गाजीपुर की गंगा मौर्या और अनीता यादव ने जिले का नाम किया रौशन, टॉप-10 में बनाई जगह

गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के नतीजे शुक्रवार को घोषित किए गए। इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में जिले के 91.44 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इतना ही नहीं, बोर्ड की ओर से जारी परिणाम के मुताबिक प्रदेश के टॉप-10 लिस्ट में दो छात्राओं ने जगह बनाई है। गाजीपुर की दो छात्रा हाईस्कूल की परीक्षा में टॉपर हुई हैं। इनमें गंगा मौर्या ने 581 नंबर हासिल किया है, जो 96.83 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में सातवां स्थान हासिल की है। वह लुर्द कान्वेंट स्कूल तुलसी सागर की छात्रा हैं। अनीता यादव ने 579 नंबर हासिल किया है, जो 96.50 प्रतिशत अंक के साथ प्रदेश में नौवें स्थान पर हैं। वह एससीएसएआईसी सलेमपुर बगाई की छात्रा हैं। बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा जिले में 24 फरवरी से शुरू हुई थी। इस बार इसमें हाईस्कूल में 67348 एवं इंटरमीडिएट में 77024 सहित कुल 144372 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनके लिए जिले में 196 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें 12 राजकीय, 74 वित्त पोषित तथा स्व वित्त पोषित 110 विद्यालयों को केंद्र बनाया गया था।

Image 1 Image 2

Check Also

लालसा इंटरनेशनल स्कूल, रायपुर का परिणाम रहा शत प्रतिशत एवं कुंवर महासागर प्रशांत ने 94 फीसदी अंक के साथ रहें अव्वल

गाजीपुर। सीबीएसई के 10वीं कक्षा के घोषित परिणाम में लालसा इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का …