वाराणसी। अशोका इंस्टीट्यूट में बॉलिवुड के डीजे अर्जुन और इंडियन आईडल फेम शन्मुख प्रिया के कार्यक्रम में डांडिया के साथ देर शाम तक थिरके युवा । पहडिया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट में विजय दशमी के अवसर पर आयोजित डीजे नाइट में रॉक एन ढोल कार्यक्रम में बॉलीवुड के मशहुर डी0जे0 अर्जुन एवं डांडिया नाइट में इंडियन आईडल फेम शन्मुख प्रिया के फिल्मी गीतों के रीमिक्स पर युवाओं ने जमकर मस्ती की शाम 6ः00 बजे शुरु हुए कार्यक्रम का उद्घाटन मां दुर्गा की आरती के साथ शुरु हुआ । इस अवसर पर अशोका इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में काशी रत्न हीरा लाल मौर्य संस्थापक ई0 अशोक मौर्य ,चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, अर्ष मौर्य ,वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य,ईवान मौर्य ,अशोका स्कूल ऑफ बिजनेस के डायरेक्टर अनुभव मौर्य अशोका इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव डायरेक्टर फार्मेसी डा0 बृजेश सिंह सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे । शाम पांच बजे से ही छात्रों का परिसर में आगमन शुरु हो गया इस दौरान छात्र छात्राओं की काफी लंबी लाइन लग गयी सभी छात्र एवं छात्राएं भारतीय एवं पाश्चात्य संस्कृति के परिधान में सजकर पहुंचे , इस प्रकार छात्रों एवं उनके अभिभावकों की उपस्थिति ने डांडिया कार्यक्रम का माहौल बना दिया कार्यक्रम शुरु होने से पहले छात्रों में सेल्फी लेने का दौर भी चला । कार्यक्रम की शुरुआत इंडियन आईडल फेम शन्मुख प्रिया ने गणेश वंदना के साथ युवाओं में जोश भर दिया हजारों की संख्या में उपस्थित छात्र छात्राएं अपने चहेते कलाकार के गानों पर थिरकते रहे । इस दौरान छा़त्र कलाकार से अपने मनपसंद गानों की फरमाईश की कलाकारों ने भी युवाओ में जोश भरने के लिए उनका साथ दिया । एक से बढकर एक अपने मनपसंद गानों पर युवा डांडिया के साथ थिरकते रहे । इस दौरान युवा कई ग्रुपों में डांडिया एवं डांस करते हुए दिखे । कार्यक्रम के मध्याह्न के बाद डीजे अर्जुन के रॉक एन ढोल पर युवा मंत्र मुग्ध होकर खूब मस्ती की बालीवुड के मशहूर कलाकार डीजे अर्जन ने फिल्मी एवं पंजाबी सुपर हिट गानों की एक से बढकर एक गानों की झडी लगा दी पूरे वातावरण में गीत संगीत की धूम और रीमिक्स के साथ छात्रों में देर शाम तक अपने चहेते कलाकारों के नजदीक जाने की कोशिशें करते रहे । इंस्टीट्यूट प्रशासन की ओर किए गए इंतजाम के कारण पूरा कार्यक्रम शांति पूर्वक चलता रहा छात्र छात्राओं ने मस्ती के साथ ही परिसर में लगे स्टालों पर एक से बढकर एक व्यंजनों का स्वाद लिया । कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने अपने मेहमान कलाकारों को अच्छी प्रस्तुति के लिए धन्यवाद दिया ।