Breaking News

गाजीपुर: नंदगंज शराब फैक्ट्री के मशीनों की आवाज से कई गांवों के ग्रामीण परेशान

गाजीपुर। नंदगंज सिहोरी ग्राम मे स्थित शराब फॆक्ट्री से लगभग पिछले एक माह से अत्याधिक तेज आवाज कई कि० मी० दूर तक सुनाई दे रहा हॆ जिससे आस पास गांवों के लोग परेशान हॆ यह स्थिति एक माह से बनी हुई हॆ। देवकली क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र यादव टिंकू ने बताया फॆक्ट्री से निकली आवाज हकीमपुर, देवसिंहा, रामपुर बन्तरा, सिहोरी, अतरसुआ, बरठी ग्राम पंचायत तक सुनाई दे रहा हॆ जिससे आम नागरिक परेशान हॆ न तो रांत्री मे नींद आ रही हॆ न तो दिन मे,सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों तथा ज्यादा उम्र दराज नागरिको सहित पठन,पाठन कर रहे बच्चों को हो रही हॆ। श्री यादव ने शासन व प्रशासन से मांग किया हॆ शीघ्र आवाज को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाय अन्यथा आस पास गांवो के नागरिक एक जूट होकर धरना,प्रदर्शन व आन्दोलन करने के लिए विवश हॆ। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शराब फॆक्ट्री तथा शासन प्रशासन की होगी।

Image 1 Image 2

Check Also

विधानसभा उपचुनाव: पीडीए का तिलिस्‍म खत्‍म, योगी मंत्र बटेंगे तो कटेंगे पास

  लखनऊ। यूपी की नौ सीटों में हुए उपचुनाव में भाजपा ने सात सीटो पर …