गाजीपुर। बीएसएफ की वीर नारियों की रिवर राफ्टिंग यात्रा कलेक्टर घाट पर पहुंची। यात्रा में शामिल 20 महिला जवानों का स्वागत अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार, प्रभागीय निदेशक विवेक यादव, जनपद के स्कूली बच्चों के साथ-साथ सुरक्षा बलों, पुलिस कर्मियों एवं अन्य सामाजिक संगठनों के लोगों ने महिला जवानों का स्वागत किया। कलेक्टर घाट पर जिला गंगा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गंगा आरती का आयोजन किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत संबोधन जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने किया। सीमा सुरक्षा बल और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एन.एम.सी.जी) जल शक्ति मंत्रालय की ओर से 53 दिवसीय ऑल वुमेन गंगा रिवर राफ्टिंग अभियान 2024 जो गंगोत्री से गंगा सागर तक जाना हैं उसका शनिवार की शाम गाजीपुर में आगमन हुआ। दल के नेतृत्व कर रही बीएसएफ की उप निरीक्षक प्रियंका ने लोगों को गंगा नदी के महत्व, उसकी सफाई, महिला सशक्तिकरण एवं प्रदूषण मुक्त पर्यावरण विषय पर जानकारी दी। बीएसएफ के कमान अधिकारी मनोज सुंदरीयाल ने उपस्थित लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रविवार की सुबह बीएसएफ की टीम और एन. सी. सी के कैडेट ने कलेक्टर घाट पर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया और उपस्थित सभी लोगों ने गंगा स्वच्छता की शपथ ली और प्रभागीय निदेशक विवेक यादव द्वारा झंडी दिखाकर टीम को जनपद बलिया के लिए रवाना किया गया और महिला दल हर हर गंगे का नारा लगाकर जनपद से विदा हुई। इस अवसर बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट प्रभात सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी नम्रता सिंह, कमांडेंट विकास सुंदरियाल, डॉ निरंजन यादव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सुभाष चंद्र प्रसाद ए पी ए नेहरू युवा केन्द्र ने किया।