वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ मेला के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये 05285/05286 जयनगर-झूसी-जयनगर कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचलन जयनगर से 10, 24 एवं 31 जनवरी तथा 28 फरवरी,2025 दिन शुक्रवार को तथा झूसी से 11 एवं 25 जनवरी, 01 फरवरी तथा 01 मार्च,2025 दिन शनिवार को 04 फेरों के लिये किया जायेगा। 05285 जयनगर-झूसी कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 10, 24 एवं 31 जनवरी तथा 28 फरवरी,2025 दिन शुक्रवार को जयनगर से 23.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मधुबनी से 00.19 बजे, सकरी से 00.30 बजे, दरभंगा से 01.05 बजे, समस्तीपुर से 02.40 बजे, ढोली से 03.07 बजे, मुजफ्फरपुर से 03.35 बजे, हाजीपुर से 04.40 बजे, सोनपुर से 04.52 बजे, दिघवारा से 05.14 बजे, छपरा से 07.25 बजे, बलिया से 08.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 10.05 बजे, औड़िहार से 11.00 बजे, वाराणसी से 12.45 बजे तथा ज्ञानपुर रोड से 14.15 बजे छूटकर झूसी 15.45 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05286 झूसी-जयनगर कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 11 एवं 25 जनवरी, 01 फरवरी तथा 01 मार्च,2025 दिन शनिवार को झूसी से 17.45 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 19.20 बजे, वाराणसी से 21.20 बजे, औड़िहार से 22.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 23.10 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00.35 बजे, छपरा से 02.30 बजे, दिघवारा से 03.20 बजे, सोनपुर से 03.50 बजे, हाजीपुर से 04.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 05.15 बजे, ढोली से 05.42 बजे, समस्तीपुर से 07.05 बजे, दरभंगा से 08.15 बजे, सकरी से 08.47 बजे तथा मधुबनी से 09.07 बजे छूटकर जयनगर 10.15 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07 तथा शयनयान श्रेणी के 07 कोचों सहित कुल 16 कोच लगेंगे।