Breaking News

कुंभ मेला के अवसर पर निम्न गाडि़यों का किया गया मार्ग परिवर्तन

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी जं. स्टेशन पर इंजन रिवर्सल में लगने वाले समय की बचत हेतु तथा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर अतिरिक्त विशेष गाड़ियों के संचलन को ध्यान में रखते हुये गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।

मार्ग परिवर्तन-

–     अहमदाबाद से 09 जनवरी से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।

–     गोरखपुर से 09 जनवरी से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी।

–     दुर्ग से 09 जनवरी से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।

–     नौतनवा से 09 जनवरी से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी।

–     बान्द्रा टर्मिनस से 09 जनवरी से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 19091 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औंड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी।

–     गोरखपुर से 09 जनवरी से 28 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 19092 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: पिछड़ी जाति के गरीब व्‍यक्तियो के पुत्रियो की शादी के लिए मिलेगा अनुदान, गाइडलाइन जारी

गाजीपुर! पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पिछड़ी जाति के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी …