Breaking News

दरभंगा-झूसी-दरभंगा कुम्भ मेला विशेष गाड़ी के संचलन का टाइमटेबल जारी

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ मेला के अवसर पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05295/05296 दरभंगा-झूसी-दरभंगा कुम्भ मेला विशेष गाड़ी का संचलन दरभंगा से 25 जनवरी, 15 एवं 22 फरवरी तथा 01 मार्च, 2025 दिन शनिवार को तथा झूसी से 26 जनवरी, 16 एवं 23 फरवरी तथा 02 मार्च,2025 दिन रविवार को 04 फेरों के लिये किया जायेगा। 05295 दरभंगा-झूसी कुम्भ मेला विशेष गाड़ी दरभंगा से 25 जनवरी, 15 एवं 22 फरवरी तथा 01 मार्च, 2025 दिन शनिवार को दरभंगा से 21.00 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 22.30 बजे, ढोली से 22.56 बजे, मुजफ्फरपुर से 23.25 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से 00.20 बजे, सोनपुर से 00.32 बजे, दिघवारा से 00.59 बजे, छपरा से 02.20 बजे, बलिया से 03.45 बजे, गाजीपुर सिटी से 05.05 बजे, औड़िहार से 06.05 बजे, वाराणसी से 07.05 बजे तथा ज्ञानपुर रोड से 08.40 बजे छूटकर झूसी 10.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05296 झूसी-दरभंगा कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 26 जनवरी, 16 एवं 23 फरवरी तथा 02 मार्च,2025 दिन रविवार को झूसी से 12.10 बजे प्रस्थान कर ज्ञानपुर रोड से 13.50 बजे, वाराणसी से 15.40 बजे, औड़िहार से 16.40 बजे, गाजीपुर सिटी से 17.45 बजे, बलिया से 19.15 बजे, छपरा से 21.10 बजे, दिघवारा से 22.02 बजे, सोनपुर से 22.30 बजे, हाजीपुर से 22.45 बजे, मुजफ्फरपुर से 23.50 बजे, दूसरे दिन ढोली से 00.17 बजे तथा समस्तीपुर से 01.30 बजे छूटकर दरभंगा 02.30 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 07 तथा शयनयान श्रेणी के 07 कोचों सहित कुल 16 कोच लगेंगे।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: पिछड़ी जाति के गरीब व्‍यक्तियो के पुत्रियो की शादी के लिए मिलेगा अनुदान, गाइडलाइन जारी

गाजीपुर! पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पिछड़ी जाति के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी …