Breaking News

मिर्जापुर: पेड़ से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

मिर्जापुर। लालगंज-दीप नगर मार्ग पर खजूरी गांव के सामने बीती रात दर्दनाक हादसे में पेड़ से टकराकर बाइक सवार व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पतार कला गांव निवासी अमित सिंह देर रात बाइक से खजूरी गांव के पास असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गए। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस ने उन्हें सीएचसी लालगंज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक अमित सिंह के परिवार में पत्नी के अलावा चार बच्चे हैं। बड़ी बेटी खुशी (18) कक्षा 12 में पढ़ती है। बेटा राज (16) कक्षा 10 में पढ़ता है। दो बेटियां मनु और माही हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि रविवार की भोर में सड़क हादसे के बाइक सवार की मौत हो गई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Image 1 Image 2

Check Also

अक्षय तृतीया के अवसर पर काशी में आरएसएस के तत्वावधान में होगा सामूहिक विवाह, दलित बेटियों के पांव पखारेंगे सरसंघचालक

वाराणसी। धर्मनगरी काशी से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने पूरे देश को बड़ा संदेश देने …