Breaking News

मिर्जापुर: नाबालिग किशोर को खम्भे में बांधकर पिटाई करने के मामले में प्रधान सहित छह क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज

मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र क़े बरडीहा कला क़े सरहरा मजरे में नाबालिग किशोर को बिजली क़े खम्भेे में बांधकर डंडे से मारपीट कर घायल करने क़े आरोप में पुलिस ने पीड़ित की माँ की तहरीर पर ग्राम प्रधान सहित सात लोगो क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपितो को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गई है!हलिया थाना क्षेत्र क़े बरडीहा कला क़े सरहरा सरोज पत्नी जगजीवन लाल ने शुक्रवार को थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है की बीते 31 दिसम्बर की सुबह लगभग 5 बजे से तीन बजे शाम क़े बीच विपक्षीगण ग्राम प्रधान बरडीहा कला पन्ना लाल, व ग्राम प्रधान का पुत्र बबलू द्वारा अपने ट्रैक्टर क़े पार्ट की चोरी हो जाने की बात को लेकर मेरे लड़के 14 वर्षीय अशोक कुमार को अपने कोटा वाले घर क़े पास ले जाकर गाली गलौज देते हुए खम्भा में बांधकर मारेपीटे तथा उसके गुप्तांग में मिर्च डाल दिए इसके बाद मेरे लड़के को श्मशान घाट व सोठिया गांव में ले जाकर अपने साथीगण सोठिया कला गांव निवासी धीरज पटेल, रामभरोस, मनोज, आत्मा राम द्वारा चमार साले की भद्दी भद्दी गाली धमकी देते हुए मारेपीटे जिसकी शिकायत डर वस हम लोगो द्वारा उपरोक्त घटना क़े संबंध में पुलिस को सूचना नहीं दी गई मेरे लड़के अशोक को काफ़ी चोटे आई है उसका दवा इलाज कराने हेतु मिर्ज़ापुर ले गये किस अस्पताल में ले गये है इसकी जानकारी मुझे नहीं है मेरे लडके को थाने पर विपक्षी पन्ना लाल जो मेरे परिवार क़े है चोरी की घटना क़े संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करवाए और मेरे लड़के को घर लेकर चले गये उपरोक्त क़े संबंध में लडके क़े मारपीट होने बात क़े संबंध में सूचना देने आई हूँ जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपितो को प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुट गये है पुरे मामले की जांच सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है इस संबंध में सीओ लालगंज अशोक कुमार ने बताया की पीड़ित किशोर की माँ की तहरीर पर ग्राम प्रधान सहित सात लोगो क़े विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपितो को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है

Image 1 Image 2

Check Also

मिल्‍कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बोले सांसद अवधेश प्रसाद- कितनी भी बार आये सीएम लेकिन जीतेगा सपा का प्रत्‍याशी

लखनऊ। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहे …