मिर्जापुर। तालर गांव में नाबालिग पौत्र ने अपने दादा और दादी को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। दादा-दादी की हत्या करने के बाद पौत्र ने खुद को भी चाकू मार कर घायल किया। उसे उपचार के लिए सीएचसी में लाया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। क्षेत्र निवासी छोटू ने दोपहर बाद अपने दादा पितांबर 70 और दादी हीरावती 68 के ऊपर अचानक से कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जब तक दोनों कुछ समझते तब तक उसने दोनों लोगों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर और चेहरे पर हमले से दादा-दादी की मौत हो गई।शोर सुनकर लोग पौत्र को पकड़ते तब तक उसने स्वयंं को चाकू मारकर जान देने की कोशिश की। मौके पर पहुंचे उसके पिता एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी राजगढ़ लेकर आए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।