गाजीपुर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के शाखा सदर तहसील गाजीपुर के लेखपालो ने शनिवार को तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के पश्चात उन्होने मुख्यमंत्री को एसडीएम सदर के माध्यम से एक पत्रक दिया। पत्रक में लेखपाल संघ ने बताया कि लेखपाल राजस्व विभाग का फिल्ड कर्मचारी है जिसका संबंध सीधे जनता से होता है, जनता की भूमि विवाद सहित अधिकांश समस्याओ से संबंधित संदर्भ निस्तारण के लिए लेखपाल के पास आते है, दोनो पक्षो के विवाद के निस्तारण में एक पक्ष संतुष्ट होता है तो दूसरा असंतुष्ट होता है। जिससे प्रभावित व्यक्ति लेखपाल से दुश्मनी ठान लेता है और लेखपाल को क्षेत्र की राजनीति में घसीटने का प्रयास किया जाता है। विरूद्ध कार्य कराने में असफल व्यक्ति लेखपाल के खिलाफ साजिश करके एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़वाने की प्रवृत्ति बढती जा रही है जो एक गंभीर समस्या है। 2 जनवरी को कासिमाबाद तहसील में लेखपाल को जबरन एंटी करप्शन टीम से पकड़वाने की घटना हुई जिसका वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उस वीडिओ को देखने के बाद यह पता चलता है कि लेखपाल को जबरदस्ती पैसा देकर फंसाया जा रहा है, जिसकी गवाही सैकड़ा ग्रामवासी कर रहें है। उन्होने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि इस संदर्भ में विजिलेंस विभाग को दिशा-निर्देश जारी करने की कृपा करें। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष उदय प्रताप यादव तहसील मंत्री रवि प्रकाश शुक्ला तथा ज्ञान प्रकाश, शिवदीप झा, करुणा कांत शुक्ला कुलदीप, ओंकार लाल श्रीवास्तव, ज्योत्सना यादव, पूजा सिंह, मुकुंद राय आकांछा यादव आदि लोग उपस्थित रहे।