Breaking News

गाजीपुर: यातायात पुलिस ने वाहनों पर लगाया रिफलेक्टर टेप

गाजीपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (दिनांक 01.01.2025 से दिनांक 31.01.2025) तक के अन्तर्गत दिनांक 07.01.2025 को परिवहन विभाग गाजीपुर द्वारा शहर के भिन्न- 2 स्थानों तथा जंगीपुर मंडी में यातायात पुलिस व मंडी समिति के सहयोग से रिफलेक्टर टेप सैकड़ो की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली में आटो रिक्सा/टेम्पों सहित अन्य प्रकार के वाहनों में लगाया गया उक्त कार्यक्रम में ए0आर0टी0ओ0 रमेश चन्द्र श्रीवास्तव यात्री/मालकर अधिकारी, लवकुमार सिंह यातायात निरीक्षक मनिष कुमार त्रिपाठी मंडी समिति के सचिव राजेश यादव सहित प्रवर्तन दल के सभी कर्मचारी सम्मिलित रहें।

Image 1 Image 2

Check Also

उ.प्र. अपराध निरोधक समिति शाखा गाजीपुर के सदस्‍यो ने नगर में चलाया यातायात जागरूकता अभियान

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ के  चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार  जिला अपराध …