Breaking News

गाजीपुर: महाकुंभ के समाप्ति तक चोचकपुर पान्टूनपुल पर बंद रहेगा आवागमन

गाजीपुर। अधिशासी अभियन्ता राजेश कुमार ने सर्वसाधरण को सूचित किया जाता है कि जनपद चन्दौली एवं गाजीपुर के मध्य तहसील सकलडीहा के अन्तर्गत नगवां चोचकपुर घाट पर निर्मित पान्टूनपुल में वर्तमान में प्रयोग की जा रही चेकर्ड प्लेट को महाकुम्भ मेला-2025 में आवश्यकता के दृष्टिगत प्रयागराज भेजने हेतु लोक निर्माण विभाग उ०प्र० शासन से निर्देश प्राप्त हुए है। उक्त पान्टून पर दिनांक-07.01.2025 से महाकुम्भ 2025 की समाप्ति तक आवागमन बन्द रहेगा। उक्त अवधि में पैदल यात्रियों हेतु नौका संचालन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

Image 1 Image 2

Check Also

महाकुम्भ मेला के दौरान आजमगढ़-झूंसी-आजमगढ़ खंड पर 01 जोड़ी अनारक्षित विशेष गाड़ी का होगा संचलन

वाराणसी! रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों …