Breaking News

अभिषेक यादव ने किया गाजीपुर का नाम रौशन, राष्ट्रीय कुम-फू-उसू प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

गाजीपुर। वाराणसी जनपद मे 21वीं राष्ट्रीय कुम- फू- उसू मुक्केबाजी प्रतियोगिता 8 से 10 जनवरी के बीच सेण्ट लारेंन्स इण्टरनेशनल स्कूल लेढूपुर वाराणसी मे आयोजित किया गया जिसमें गाजीपुर जनपद के देवकली ब्लाक के निवासी अभिषेक यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर जनपद ही नही प्रदेश का  नाम पूरे देश में रोशन किया हॆ।अभिषेक यादव विजय वहादुर यादव का पुत्र हॆ। अभिषेक ने फाइनल में केरल के आरव व असम राज्य के आदित्य को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता हॆ।मिक्स मार्शल आर्ट एकेडमी नोयडा के कोच गॊरव विश्वकर्मा ने बताया अभिषेक यादव  अच्छा मुक्केबाज हॆ जो भविष्य मे अंर्तराष्ट्रीय व ओलंम्पिक खेलों मे स्वर्ण पदक हासिल करने की क्षमता रखता हॆ।छोटेलाल यादव,देवनाथ कुशवाहा,घुरभारी यादव,महेन्द्र यादव,अजय यादव,तेरसू यादव ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया हॆ।

Image 1 Image 2

Check Also

महाकुम्भ मेला के दौरान काठगोदाम-झूसी अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन

वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों …