गाजीपुर। जंगीपुर-वाराणसी गोरखपुर फोर लेन पर मरदह के पास शुक्रवार देर रात एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन युवकों की जान चली गई। मरदह थाना क्षेत्र के देवापुर मोड़ पर राहगीरों ने तीन युवकों को गंभीर हालत में सड़क पर पड़े देखा राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस की दिया सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने मौके से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। जंगीपुर थाना क्षेत्र के मानपुर हरिजन बस्ती गांव निवासी श्यामलाल राम(50) पुत्र मुन्नू राम अच्छे कुमार राम(35) पुत्र मोती राम व प्रदीप राम(27) पुत्र मोहन राम पेशे से मजदूर थे तीनों शुक्रवार की रात में मरदह थाना क्षेत्र में अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ निमंत्रण में मोटर साइकिल द्वारा गए हुए थे! देर रात घर आते समय मरदह थाना क्षेत्र के हाईवे के पास स्थित देवा मोड़ के पास अज्ञात वाहन द्वारा भीषण हादसा हो गया जिसमें तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई! क्षतिग्रस्त मोटर साईकिल की हालत देखकर लोग बड़े वाहन से टक्कर होने का अनुमान लगा रहे हैं। परिजनों के अनुसार तीनों शुक्रवार को मरदह क्षेत्र में एक रिश्तेदारी में गए थे और वापस लौटते समय यह हादसा हो गया। मोटरसाइकिल की हालत देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह किसी बड़े वाहन की टक्कर का नतीजा है। मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस घटना के लिए जिम्मेदार वाहन और उसके चालक का पता लगाने में जुटी है।