Breaking News

एबीवीपी गाजीपुर ने निकाली विद्यार्थी गौरव यात्रा

गाजीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गाजीपुर के कार्यकर्ताओ ने युवाओं के प्रेरणादायक श्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर राजकीय सिटी इंटर कॉलेज से स्वामी विवेकानंद कॉलोनी तक ढोल नगाड़ों के साथ विद्यार्थी गौरव यात्रा निकाली।जिसमे सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थी परिषद अपने स्थापनाकाल से स्वामी विवेकानंद जी के जयंती को युवा दिवस की रूप में मनाता आ रहा है। राजकीय सिटी इंटर कॉलेज से पदयात्रा प्रारंभ होकर मिस्र बाजार,विशेश्वरगंज चौराहा,लंका होते हुए विवेकानंद कॉलोनी में स्थित स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा पर कार्यकर्ताओ ने मालार्पण किए। विद्यार्थी परिषद ने विद्यार्थी गौरव यात्रा निकालकर युवाओं को विवेकानंद जी के विचारो से जोड़ने का प्रयास किया। सह विभाग शिवांशु शुक्ला ने कहा की विद्यार्थी परिषद हमेशा स्वामी विवेकानंद जी के पदचिन्हों पर चलकर विद्यार्थी के हित के लिए कार्य करता है। उक्त अवसर पर विपुल,ओमकार,बृजेश,ईशान,अवनीश,फरहान,रोहित, कुनाल,अंश,आदर्श कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Image 1 Image 2

Check Also

केएल इंटरनेशनल पब्लिक स्‍कूल, सकरा-जैतपुरा गाजीपुर में आवश्‍कयता है प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, टीचर और कर्मचारियो की

गाजीपुर। सीबीएसई बोर्ड से संचालित केएल इंटरनेशनल पब्लिक स्‍कूल, सकरा-जैतपुरा गाजीपुर में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, …