Breaking News

रोटरी क्लब गाजीपुर ने कम्बल वितरण का क्रम रखा जारी

गाजीपुर। सामाजिक कार्य की परंपरा को निभाते हुए समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब गाजीपुर ने कम्बल वितरण अभियान के तहत जनपद के यात्रियों तथा असहाय लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए देर रात्रि सड़कों पर घूम-घूम कर कम्बल का वितरण कर रही है | रोटरी क्लब ने अपने इस पुनीत कार्य के लिए अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे, सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में गठित टीम ने कल रात्रि 09:30 बजे से देर रात्रि तक रोडवेज, रेलवे स्टेशन तथा फुल्लनपुर क्षेत्र में 46 जरुरतमंदों को कम्बल वितरण किया |  रोटरी क्लब के अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे ने बताया कि यह कम्बल वितरण अभियान आगे भी जारी रहेगा | रोटरी क्लब के सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल ने बताया कि उनके इस पुनीत कार्य से निःसंदेह मदद मिल रही है | डायरेक्टर क्लब रो० संजीव कुमार सिंह ने बताया कि भीषण ठण्ड से बचने के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा निरंतर हर सम्भव प्रयास कर रही है किन्तु कुछ लोग अभी भी सरकारी लाभ से वंचित रह जाते हैं | उनकी संस्था उन्हीं वंचित लोगों को चिन्हित कर लाभ पहुँचाने का कार्य विगत कई वर्षों से कर रही है | उन्होंने बताया कि देर रात्रि बाहर से आनेवाले यात्रियों को ठिठुरती ठण्ड से बचाने तथा उन्हें राहत प्रदान करने के लिए रेलवे स्टेशन तथा रोडवेज बस अड्डा परिक्षेत्र को चिन्हित किया गया है! इस अभियान में कल अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे, सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल, डायरेक्टर क्लब रो० संजीव कुमार सिंह, रो० डॉ० उमेश चन्द्र राय, रो० ओम नारायण सैनी, रो० अजय सर्राफ, रो० श्रवण कुमार सिंह, रो० डॉ० राजेश राय, रो० विनय कुमार सिंह, रो० राजेश प्रसाद, रो० सैयद जीशान जिया, रो० असित सेठ तथा रो० संजर नासिर ने घूम-घूमकर 46 ज़रुरतमंदों को कम्बल बांटा |

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: सेवा समर्पण संस्थान के तत्वावधान में समरसता खिचड़ी सहभोज का हुआ आयोजन

गाजीपुर। वनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्ध सेवा समर्पण संस्थान गाज़ीपुर शाखा द्वारा पिछले 25 वर्ष …