Breaking News

गाजीपुर: साहित्‍य उन्‍नयन संघ के तत्‍वावधान में बालेश्‍वर विक्रम जी को दी गयी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। माई छोटा स्कूल गांधी पार्क आमघाट, गाजीपुर के सभागार में साहित्य उन्नयन संघ के संरक्षक मंडल के सदस्य श्री सीताराम राय पूर्व शिक्षक सिटी इंटर कॉलेज गाजीपुर की अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें साहित्य उन्नयन संघ के संरक्षक मंडल के जुझारू सदस्य, कवि, साहित्य सेवक, लेखक  एवं  शिक्षक डॉ. बालेश्वर विक्रम जी को संघ के मुख्य संरक्षक डॉ. अजय कुमार सिंह की अगुवाई में एवं संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार चौहान बागी सहित साहित्य उन्नयन परिवार के गाजीपुर इकाई के कोआर्डिनेटर डॉ. राम अवध कुशवाहा, बलिया इकाई के महामंत्री डी. एन. सिंह ‘रसिक’, साहित्य उन्नयन संघ के हेल्थ प्रकोष्ठ प्रमुख वेद प्रकाश राय, मुख्य कार्यक्रम संयोजक राम नगीना सिंह कुशवाहा, एवं संरक्षक डॉ.देव प्रकाश राय,पारसनाथ यादव सहित अन्यान्य गणमान्य लोगों द्वारा अश्रुपूरित विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। अपने संबोधन में पीजी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ.अजय कुमार सिंह ने बालेश्वर विक्रम को साहित्य का सच्चा सेवक बताया, दिलीप कुमार चौहान बागी ने कहा कि बालेश्वर विक्रम की रचना ‘ किसी सोते से फूटा है राम’ की खुशबू साहित्य आकाश में सदैव गमकती रहेगी। डॉ. राम अवध कुशवाहा ने श्रद्धांजलि कविता के माध्यम से  श्रद्धांजलि दी श्री सीताराम राय ने कहा बालेश्वर जी का यूं ही अचानक चले जाना साहित्य जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है।

Image 1 Image 2

Check Also

गाजीपुर: अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मु0अ0सं0 404/2024 धारा …