गाजीपुर। हर वर्ष की भाति इस वर्ष जनपद में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम वर्ष 2024-2025 के अन्तर्गत रबी 2025 में कृषको को नवीनतम् तकनीकी जानकारी देने के लिए प्रचार प्रसार के विभिन्न माध्यमों से कृषको को जागरूक किया जाना है। उक्त एक दिवसीय मेला स्थान कृषि विज्ञान केन्द्र पी०जी० कालेज गाजीपुर के एक दिवसीय एग्रोक्लाईमेटिक कृषि मेले का आयोजन दिनांक 17.01.2025 को प्रातः 11.00 बजे से जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया की अध्यक्षता में किया जाना प्रस्तावित है। इस मेले में जनपद के किसान, कृषि, उद्यान, पशुपालन, रेशम, सहकारिता, सिंचाई, बैकर्स, एन.जी.ओ. विद्युत, आदि विभागों के अधिकारी एवं दोनो कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक प्रतिभाग करेगें। उक्त मेले के सफल आयोजन हेतु मेले में क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों जैसे मंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, बी०डी०सी० सदस्य एवं ग्राम प्रधान को आमंत्रित रहेगे। उन्होने बताया कि मेले में कृषि विज्ञान केन्द्र, इफको, कृभको, इण्डोगल्फ आदि उर्वरक निर्माता कम्पनियों के कृषि वैज्ञानिक एवं विशेषज्ञ मेले में उपस्थित रहेगें। उर्वरक कम्पनियां, बीज उत्पादक कम्पनियां, कृषि रक्षा रसायन उत्पादक कम्पनिया, कृषि विज्ञान केन्द्र एंव कृषि से सम्बन्धित समस्त विभाग अपना स्टाल लगायगें एवं जिसमे कित्तानो की समस्या एवं सुझाव अंकित किये जायेगे। पंजिका भी रखेगे, कृषि से सम्बन्धित अन्य सहयोगी विभागो के जनपद स्तरीय अधिकारी अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेगे और किसानो की समस्याओ का सामाधान भी करेगें। जनपद के आत्मा समूह के एन० जी० ओ०, बीज विकास निगम स्प्रिंकलर, ड्रिप सिचाई, सोलर पम्प एवं अन्य कृषि उपकरण बनाने वाली कम्पनियों भी अपने-अपने स्टाल सुनिश्चित करे। कृषि विभाग के साथ-साथ सहकारिता, पी० सी० एफ० एंव अन्य कृषि निवेश आपूर्तिकर्ता भी अपने-अपने निवेश जिन पर अनुदान की सुबिधा है, किसानों को करायेंगें। इसके लिए जिला कृषि अधिकारी एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे । संम्वन्धित विभागों द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओ मे देय सुविधाओ का प्रचार प्रसार कराया जायेगा। मेलें में किसानो की मौखिक एवं लिखित शिकायते प्राप्त की जायेगी तथा इसका विवरण शिकायत पंजिका पराप्त शिकायतों को सम्बन्धित विभागो के प्रमुख अधिकारी यथासम्भव निराकरण करेगें। कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही आत्मा योजनान्तर्गत फार्म स्कूलों के एचीवर कृषको की सहभागिता सुनिश्चित किया जाय ताकि वे मेले में अपने अनुभवो को अन्य कृषको के साथ साझा कर सकें। कृषि शोध केन्द्र, एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिको को अनिवार्य रूप से आमंत्रित रहेगे। जनपद के लीड बैंक अधिकारी व डी०डी०एम० नाबार्ड के सहयोग से कृषको को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के विषय में जानकारी दी जाय। जिन किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड नही हैं उन्हे किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करायें जाय। फसल अवशेष न जलाये जाने के विषय में मा० राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण एवं शासन द्वारा दिये गये निर्देशो के समादर में एक व्याख्यान / वार्ता अनिवार्य रूप से रखा जाय। प्रधान मंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत आकस्मिक क्षतिपूर्ति हेतु एक व्याख्यान रखा जाय जिसमें ऋणी एवं गैर ऋणी कृषको को इसके विषय मे विस्तृत जानकारी दिया जायगा। प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत वेरोजगार कृषि स्नातको द्वारा एग्री जक्शन के बैनर तले उपलब्ध करायी जा रही समस्त सुविधाओं वन स्टाप शाप के माध्यम से उच्च गुणवत्तायुक्त खाद, बीज, जैव उर्वरक, माइक्रोन्यूट्रीयेन्ट, वर्मी कम्पोट, कीटनाशक सहित समस्त कृषि निवेश के विषय में भी जानकारी दी जायगी।