लखनऊ। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर ने इंडिया इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ) 2025 में बीबीए पाठ्यक्रम श्रेणी में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है। एम एम एम यू टी के बीबीए पाठ्यक्रम को आई आई आर एफ रैंकिंग में पूरे देश में 19वां और उत्तर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त हुआ है । इस श्रेणी में एम एम एम यू टी शीर्ष 20 संस्थानों में शामिल होने वाला उत्तर प्रदेश का एक मात्र राज्य विश्वविद्यालय है। बताते चलें कि आई आई आर एफ द्वारा शैक्षिक संस्थानों का मूल्यांकन सात व्यापक मापदंडों के आधार पर किया जाता है, जिसमें से प्रत्येक का 100 अंकों का भार होता है। जिनमें शैक्षणिक उत्कृष्टता, बुनियादी ढांचा, प्लेसमेंट, और अनुसंधान क्षमता शामिल हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जय प्रकाश सैनी ने इस सफलता पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “हमारा बीबीए कार्यक्रम आईआईआरएफ द्वारा शीर्ष पर रैंक किया गया है, जो हमारे छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ की मेहनत को दर्शाता है। सभी को बधाई, और हमारी उत्कृष्टता जारी रहेगी।” इस सफलता के माध्यम से मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है और शैक्षणिक क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।