गाजीपुर। मकर संक्रांति के महापर्व पर शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा. एमडी सिंह की दूसरी निर्माण इकाई में फलाई ऐश लाइम सैण्ड एसोसिएट फाल्सा सहेड़ी गाजीपुर में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे निर्माण से सम्बंधित आर्किटेक्ट अभियंता ठेकेदार राज मिस्त्री आदि ने बड़ी संख्या में भाग लिया जिनको ईंट निर्माण प्रकिया तथा फ्लाई ऐश ईटों की विशेषताओं से अवगत कराया गया। उक्त अवसर पर विभिन्न जनपदों से पधारे सम्मानित नागरिकों ने भी भाग लिया तथा फ्लाई ऐश ईंटों की विशेषता से अवगत हुए। डा. एमडी सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किाय तथा जितेंद्र सिंह ने फ्लाई ऐश ईंटों के विषय में तकनीकी जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर डा. विजेंद्र प्रताप सिंह, भाष्कर पांडेय, सुधीर राय, योगेश यादव, अनुराग दूबे आदि उपस्थित रहे।