लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का बुधवार, 15 जनवरी 2025 को जन्मदिन मनाया जा रहा है. पार्टी के नेता इस मौके पर जिलों और ब्लॉक्स पर कई कार्यक्रम कर रहे हैं. इस बीच राजधानी लखनऊ में बसपा चीफ ने एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान एक खास तस्वीर सामने आई जिसे खुद बसपा चीफ के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया गया है। मायावती के जन्मदिन पर आज उनके मंच पर एक नयी एंट्री हुई है. पहली बार आकाश आनंद के छोटे भाई ईशान आनंद को भी मंच पर स्थान मिला है. मंच पर सतीश चंद्र मिश्रा भी मौजूद दिखे। वहीं एक अन्य तस्वीर में मायावती के ठीके पीछे आकाश आनंद और ईशान आनंद चल रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या आकाश के बाद ईशान भी सियासत में आएंगे?