Breaking News

गाजीपुर: ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 14.01.2025 को थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मौधा में चल रहे खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ग्राम मौधा अनिल खरवार पुत्र सुदर्शन खरवार निवासी ग्राम मौधा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर पर ग्राम सरसई मौधा का रहने वाला विकास चौहान पुत्र ओमकार चौहान उम्र 23 वर्ष द्वारा पास जाकर अचानक चाकू से हमला कर दिया गया जिस पर वे मौके पर गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिस पर पीड़ित अनिल खरवार उपरोक्त के भाई अभय खरवार द्वारा थाना खानपुर पर आकर लिखित तहरीर दिया गया, तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 13/25 धारा 109(1)/118(1)/351(3) BNS  पंजीकृत किया गया तथा मजरूब को दवा इलाज हेतु सीएचसी खानपुर रवाना किया गया था जहां से डाक्टरों द्वारा मजरूब उपरोक्त को अग्रिम दवा इलाज हेतु ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर किया गया जहां से बाद दवा इलाज अनिल खरवार को खतरे से बाहर बताते हुए डिस्चार्ज किया गया । घटना उपरोक्त से  सम्बन्धित अभियुक्त विकास चौहान उपरोक्त को मौके पर एकत्रित प्रतियोगिता देखने वाली भीड़ द्वारा पकड़ लिया गया तथा दिनांक 14.01.2025 को थाना खानपुर आकर जनता द्वारा ही सुपुर्द किया गया जिसे कब्जा पुलिस में लिया गया। आज दिनांक 15.01.2025 को वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर आकर घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू व घटना के समय पीड़ित अनिल उपरोक्त द्वारा पहने हुए कपड़ों को सुपुर्द किया गया, जिसे कब्जा पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । जनता द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त विकास चौहान उपरोक्त को पुलिस कब्जे में लेकर मुकदमा उपरोक्त के विवेचक  द्वारा घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमाण्ड लेने व अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Image 1 Image 2

Check Also

केएल इंटरनेशनल पब्लिक स्‍कूल, सकरा-जैतपुरा गाजीपुर में आवश्‍कयता है प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, टीचर और कर्मचारियो की

गाजीपुर। सीबीएसई बोर्ड से संचालित केएल इंटरनेशनल पब्लिक स्‍कूल, सकरा-जैतपुरा गाजीपुर में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, …